दुष्कर्म के आरोपी , अबैध शस्त्र तस्कर , जुआरी , सटोरिये , भिन्न भिन्न थानों में किये गिरफ्तार,देखें पूरा मामला खबर में
जनपद कासगंज
अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना ढोलना पुलिस द्वारा 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 1390 रुपये नकद व 52 ताश पत्ता बरामद।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना ढोलना पुलिस द्वारा 03 जुआरियों सचिन पुत्र सूबेदार , नरेन्द्र पुत्र पन्नालाल , गजराज पुत्र करनसिहं निवासीगण नगला तकदीर थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार जुआरियों के कब्जे से 1390 रुपये व 52 ताश पत्ता बरामद किये गये । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना ढोलना पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
.....….........
अवैध शस्त्र के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना गंजडुंण्डवारा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त को कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा पर पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
.......................
वांछित/वारंटी के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 वांरटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त टीटू पुत्र सोनपाल निवासी ग्राम नगला खारी थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारन्टी अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
.............................
अपराध नियन्त्रण की दिशा में कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना अमांपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
थाना अमांपुर जनपद कासगंज में वांछित अभियुक्त विमलेन्द्र प्रताप पुत्र सत्यवीर सिंह नि0 ग्राम थरा चीतरा थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।