TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आत्महत्या का प्रयास वो भी पुलिस हिरासत के दौरान,गम्भीर हालात में अलीगढ़ रेफर,पुलिस ने चलाये डंडे..भीड़ ने बरसाए पत्थर।

 कासगंज,

जनपद कासगंज के अमांपुर थाने में आज जो नजारा था देखने के लायक था जहां एक तरफ भीड़ के पत्थर बरस रहे थे दूसरी तरफ पुलिस की लाठियां चल रही थी। मामला बड़ा ही बिचित्र था एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या का प्रयास किया आरोपी को एक किशोरी को भगाने के आरोप में पकड़ा था। आत्महत्या के प्रयास के बाद आरोपी की हालत काफी बिगड़ गई थी जिससे उसे कासगंज जिला अस्पताल भेजा गया जब पता चला कि हालत ज्यादा ही नाजुक है तो उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।


आरोपी के परिजनों ने पुलिस और किशोरी के परिजनों पर आरोप लगाया कि लड़के को प्रताड़ित किया गया जिसके चलते यह कदम उठाया आरोप लगाते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने अमांपुर थाने पर काफी समय तक हंगामा काटा ,पुलिस ने भीड़ को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं फिर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज की उसके बाद और ज्यादा बात बिगड़ गई। अमांपुर थाने के बाहर काफी पथराव हुआ। अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती आरोपी की हालत में अभी सुधार नहीं है , मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए। 

अमांपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के गौरव पर उसके ही गांव की एक किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगा था , आरोप के बाद पुलिस ने 3 फरवरी को गौरव को अरेस्ट कर लिया । आरोपी गौरव से लगातार पुछताछ की जारही थी , यह आरोप है कि किशोरी पक्ष के कहने पर आरोपी युवक को पुलिस प्रताड़ित कर जुर्म ढा रही थी । आरोपी के परिजन कई बार पुलिस से मिले मगर कोई फायदा ना हुआ। पुलिस के प्रताड़ित करने की बजह से उसने यह कसम उठाया । 

आज सुबह युवक टॉयलेट की कह कर गया था जब काफी देर हो गई वह लौटकर नहीं आया तो पुलिस वालों ने टॉयलेट रूम के पास जाकर बाहर से आवाज दी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो गेट तोड़कर देखा तो युवक के गले में व जंगले में मफलर बंधा लटका मिला , पुलिस द्वारा उसे उतारा गया ,उसकी हालत बिगड़ गई , तत्काल अमांपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, इसके बाद इस घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी , तत्काल उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। 

युवक को जिला चिकित्सालय भेजा गया लेकिन वहां सुधार नहीं हुआ तो मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। इस घटना को लेकर बाजार भी बंद हो गया।