शिव भक्त कावड़ियों को DM व SP ने जलपान कराया
जनपद कासगंज
दिनांक 07.03.2024 को शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा सोरों-कासगंज रोड पर प्रशासन द्वारा लगाये गये कावड़ सेवा शिविर के माध्यम से
शिव भक्त कावड़ियों को जलपान कराया गया एवं उन्हें दूध, फल, बिस्कुट आदि वितरण किये गये । इस दौरान कावड़ियों का कुशलक्षेम भी जाना गया ।