एक जिला बदर अपराधी को थाना ढोलना पुलिस ने व एक तमंचा धारी को सिढ़पुरा पुलिस ने लिया शकंजे में।
जनपद कासगंज,
थाना ढोलना पुलिस द्वारा जिलाबदर एवं वारंटी अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।
थाना ढोलना पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त डिसू उर्फ कैप्टन उर्फ हैरिस पुत्र कप्तान सिह निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है, जिसके न्यायालय कासंगज से बिना जमानती वारंट जारी थे तथा फरार चल रहा था एवं आरोपी को जिला मजिस्ट्रेट कासगंज के द्वारा दिनांक 08.12.2023 को 06 माह के लिये जिलाबदर घोषित किया गया था जिला बदर की अवधि में जनपद में मौजूद होना पाया गया है आरोपी के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं न्यायालय से जारी एनबीडब्लू की भी तामील की गयी है ।
..............….........
थाना सिढ़पुरा पुलिस ने 01 अपराधी को किया गिरफ्तार,
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपी राकेश पुत्र राजाराम निवासी ग्राम जलीलपुर कुठेरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपी के विरुद्द थाना सिढ़पुरा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।