TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ,स्थानीय लोगों से वार्ता कर चुनाव के सम्बन्ध में समस्याओं की जानकारी की गयी

 जनपद कासगंज


      पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर  अजीत चौहान, एसडीएम सदर, कासगंज व असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट भारत तिब्बत सीमा पुलिस मय स्थानीय पुलिस सहित थाना क्षेत्र ढोलना के


कस्बा बिलराम, कस्बा ढोलना एवं ग्राम महेवा खुर्द, गढी पचगई, गढ़ी हरनाठेर, घिनौना, किनावा, भामो, हरसोली जंगल एवं अथैया में संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया । लोगों को सुरक्षा एवं शान्ति का अहसास कराया गया तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर चुनाव के सम्बन्ध में समस्याओं की जानकारी की गयी ।