TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर पायी गयी कमियों को समय से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

 जनपद कासगंज ,


 पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, अपर जिला मजिस्ट्रेट कासगंज व क्षेत्राधिकारी सहावर एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सहावर व उप जिला मजिस्ट्रेट पटियाली द्वारा


उ0प्रा0 विद्यालय ग्राम कनोई, सेवनपुर, हसनपुर, चौडियाई, नगला चन्दन आदि मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को समय से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।