TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

रिक्शा चालक की ट्रेन से कटकर मौत

 मोहम्मदाबाद । कोतवाली क्षेत्र के गांव लुकटपुरा निवासी ओमप्रकाश का 35 वर्षीय पुत्र रंजीत उर्फ रिंकू बीती रात्रि ट्रेन से कट मृत्यु हो गई।

जिसकी जानकारी रेलवे मेड द्वारा दी गई। कि कोई अज्ञात व्यक्ति पोल संख्या 1307/7 व 1307/8 के बीच आकर कट गया है ।

पडौस के गांव नगला अमृत के ग्रामीण सुबह जब शौच के लिए गए तो देखा रंजीत उर्फ रिंकू ट्रेन की चपेट मे आकर कट गया है लगभग सुबह 5:30 बजे परिजनों को सूचना मिली।

रंजीत फर्रुखाबाद में मे रिक्शा चला कर परिवार का पालन पोषण करता था।

विवरण के अनुसार रात को रंजीत से नशे की हालत में घर से विवाद करके निकल आया था।

रंजीत के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र सत्यम 4 साल, व छोटा पुत्र छोटे लला डेढ़ वर्ष का है।

पत्नी अर्चना देवी का रो रो कर बुरा हाल। 

मौके पर कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी फोर्स के साथ पहुंचे।

एसआई चमन सिंह ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।