TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज में सफाई कर्मी की लापरवाही से रिसी अमोनिया गैस

मोहम्मदाबाद । कोतवाली क्षेत्र में इटवा बरेली हाईवे पर सकवाई में बने सुमंगलम कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन 31 जनवरी 2024 को हुआ था। 

कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव होने से मचा हड़कंप, अमोनिया गैस रिसाव होने से हो सकता था बड़ा हादसा, शुमंगलम कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव होने से मची अफरातफरी, कोल्ड स्टोरेज मलिक की लापरवाही हो सकता था बड़ा हादसा। अमोनिया गैस रिसाव पर नहीं होता नियंत्रण तो आसपास के गांव के   लोग प्रभावित हो सकते थे।

आसपास के गांव में जा सकती थी कई जाने,  अमोनिया गैस से श्वसन करने में  है तकलीफ फेफड़े काम करना कर देते है बंद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर अमोनिया गैस रिसाओं पर किया नियंत्रण ।

फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया फायर ब्रिगेड की बिना एनओसी के संचालित हो रहा कोल्ड स्टोरेज।

अमोनिया गैस जहरीली होती श्वास नली को प्रतिबंधित कर चपेट में आने वाले की हो जाती मौत। 

कोल्ड स्टोरेज में कोई भी संसाधन नहीं उपलब्ध - दमकल गाड़ी  अधिकारी अमोनिया सूट भी कोल्ड स्टोरेज में नहीं है मौजूद।

पानी के छिड़काव के लिए कोल्ड स्टोरेज में नहीं है पर्याप्त इंतजाम- दमकल गाड़ी अधिकारी 4 किलोमीटर दूर से गैस प्लांट से लाना पड़ा पानी,

सुमंगल कोल्ड स्टोरेज के मालिक डॉक्टर संतोष यादव ने बताया ड्यूटी चेंज के जो सफाई कर्मी आया था सफाई करते समय कर्मचारी का पैर फिसल गया था जिससे अमोनिया गैस का बाल खुल गया था।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज