TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अधेड़ ने फासी लगाकर की आत्म हत्या

 मोहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव ग्राम गड़ी निवासी इंद्रपाल के 35 वर्षीय पुत्र कुबेर सिंह ने कमरे में बंद होकर स्टॉल के सहारे टीन सेट में लगे लोहे के पाइप मे फांसी लगा ली।

पत्नी रूबी ने बताया कि वह लगभग 12 बजे कमरे में गए और दरवाजा बंद कर दिया कई बार गेट खटखटाने पर न तो आवाज आई और न ही खेत खोले। जब छोटा भाई विक्रम मजदूरी करके घर खाना खाने आया तो पत्नी देवर को सारी घटना बताई विक्रम ने दीवाल के मुखलो से झांक कर देखा कि कुबेर सिंह ने फांसी लगा ली।

विक्रम ने टीन सेट को उठाकर अंडर गया और दरवाजा खोलकर भाई को नीचे उतारा।

आनन फानन में कुबेर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदाबाद आया।

डॉक्टर जितेंद्र यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तथा कोतवाली मोहम्मदाबाद में मेमो भिजवाया।

बताते चले कुबेर सिंह चार भाईयों में दूसरे नंबर का था तथा उसके चार बच्चे हैं जिसमे बड़ा बेटा पंकज 8 वर्ष, गौतम 5 वर्ष, रिया 3 वर्ष तथा प्रशांत 1 वर्ष।

कुबेर सिंह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण किया करता था।

पत्नी रूबी का रो रो कर बुरा हाल।

पखना चौकी इंचार्च प्रताप सिंह ने शव  का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज