पंचकूला : मुक्की और रजत राय द्वारा पंचकूला के सेक्टर 5 यवनिका पार्क मे सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में शहर के कई विद्यालयों से बच्चों ने भाग लिया । विभिन्न थीम पर विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोपाल दुबे , मुकेश बादल , राखी सिसौदी , प्रीती अरोड़ा , अविनाश , आकाश , राहुल , अमित आदि रहे । सोलो डांस से संबंधित विविध गीतों पर छात्रों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए । सभागार में उपस्थित दर्शकों ने जोरदार तालियों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया । वही इस डांस कम्पटीशन में विजेताओं काे कैश पुरस्कार देकर बच्चों को मनोबल बढ़ाया । इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में मास्टर मैक , आकाश कुमार , कुणाल रहे ।