TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

रेडडी लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले

फरुखाबाद मोहम्दाबाद----रेडडी लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले-----रामलीला मैदान के पास गांधी चबूतरा के सामने मुन्नालाल कई वर्षों से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं उनके पड़ोस में ही  भुर्जी परिवार भी अपना मकान बनाकर दुकान लगाकर अपना काम चलाते हैं आज सुबह 8:00 बजे सुशील सक्सेना का लड़का सोनू मूंगफली की ठेली लेकर मुन्नालाल के दरवाजे पर पहुंचा तो मुन्ना लाल ने विरोध किया और कहां की ठेली अभी हमारे घर के सामने मत लगाओ इस पर सोनू गाली गलौज करने लगा और गाली गलौज करते हुए अपने घर की तरफ चला गया और अपने घर के परिजनों को लाया परिजन अपने हाथों में ईंट पत्थर  लेकर आए और मुन्ना लाल पर हमला बोल दिया  मुन्नालाल का लड़का रविंद्र बचाने आया तो उसे भी मारा पीटा रविंद्र ने बताया कि आकाश के हाथ में टकोरा था उसने मुन्ना लाल के सर पर मार दिया जिससे वह अचेत होकर गिर गए तो दूसरे ने उनके ऊपर ईट मार दी जिससे उनके  पसलियों में चोट लगी रविंद्र पर भी ईंट से हमला कर दिया जिससे भी घायल हो गए उसे बचाने आया उसका भतीजा राजा उसे भी घायल कर



दिया धर्मेंद्र की पत्नी अनीता रविंद्र की भाभी राजकुमारी को भी घायल कर दिया तभी किसी ने 100 नंबर पर फोन कर सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची हमला करने वालों में से मौके से सोनू को पुलिस ने लिया मेडिकल कराया जिसमें मुन्नालाल गंभीर होने पर उन्हें लोहिया रेफर कर दिया गया
-----------------
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान की रिपोर्ट
--------------------------
आज तक24 न्यूज कमालगंज क्षेत्र से विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें-9076893704
-------------------------
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-9457202066