TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कच्ची शराब बनाते दो धरे गये 20 लीटर शराव व लहन सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद

फर्रुखाबाद-मेरापुर

 थाना क्षेत्र के ग्राम उमरेल निवासी रामू पुत्र शीशपाल, विजय उर्फ करू पुत्र नत्थू सिंह को डायल हंड्रेड पुलिस ने 20लीटर



कच्ची शराब,10लीटर लहन एवं गैस सिलेन्डर,गैस चूल्हा आदि शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर लिया।
विजय उर्फ करू के मकान में दोपहर बाद कच्ची शराब बनाई जा रही थी। किसी ने इसकी जानकारी डायल हंड्रेड पुलिस



को दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विजय व रामू को कच्ची बनाते गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने करू  के मकान से  20 लीटर कच्ची शराब, 10 लीटर लहन गैस सिलेंडर गैस चूल्हा आदि शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।




 डायल हंड्रेड पुलिस की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष आरके रावत ने लहन को मौके पर ही नष्ट करवा दिया।
उक्त दोनों के विरुद्ध पुलिस ने शराब अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट- सोनू राजपूत