तमंचा लगाकर बाईक सवार महिला से बदमाशों ने की लूट---धर्मेंद्र पुत्र इंद्रपाल राशिद अरोरा थाना कुमारगंज पत्नी सुमन प्रताप ने भांजी 18 वर्षीय प्रियंका और अपने 5 वर्षीय नाती हैप्पी के साथ अपने साले नेत्रपाल सिंह निवासी बडा केशव के लड़के की शादी में जा रहे थे लगभग जैसे रेलवे स्टेशन के पास बरा केशव मार्ग पर अंडरपास के नीचे पहुंचे तो पीछे से
फर्रुखाबाद-मोहम्मदाबाद
तमंचा लगाकर बाईक सवार महिला से बदमाशों ने की लूट---धर्मेंद्र पुत्र इंद्रपाल राशिद अरोरा थाना कुमारगंज पत्नी सुमन प्रताप ने भांजी 18 वर्षीय प्रियंका और अपने 5 वर्षीय नाती हैप्पी के साथ अपने साले नेत्रपाल सिंह निवासी बडा केशव के लड़के की शादी में जा रहे थे लगभग जैसे रेलवे स्टेशन के पास बरा केशव मार्ग पर अंडरपास के नीचे पहुंचे तो पीछे से सफेद अपाचे पर सवार दो बदमाशों ने बाइक में लात मार कर
गिरा दी और धर्मेंद्र के तमंचा लगाकर सुमन की सोने की चैन मंगलसूत्र तीनअंगूठी चार चूड़ी झुमकी मांजी के कानों के झाले तथा बाइक की चाबी निकालकर मोहम्मदाबाद की तरफ भाग गए सुमन ने बताया एक हेलमेट लगाए हुए था और दूसरा मुंह बांधे हुए थे और वह मोहम्मदाबाद से पीछे लगे थे सब्जी मंडी के पास से उनके पास आस पास खड़ा रहा लेकिन वह समझ नहीं पाई लुटेरे सरेआम लूट करते रहे धर्मेंद्र ने 100 नंबर पर फोन किया लेकिन नहीं लगा किसी अन्य को थाने में नंबर लगाया तो उसने कह दिया मैं छुट्टी पर हूं लोगों का कहना है कि पुलिस लगभग 1 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची
---------------
व्यूरो रिपोर्ट -बसारत खान
--------------------------
आज तक24 न्यूज कमालगंज क्षेत्र से विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें-9076893704
--****-------------
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9457202066
तमंचा लगाकर बाईक सवार महिला से बदमाशों ने की लूट---धर्मेंद्र पुत्र इंद्रपाल राशिद अरोरा थाना कुमारगंज पत्नी सुमन प्रताप ने भांजी 18 वर्षीय प्रियंका और अपने 5 वर्षीय नाती हैप्पी के साथ अपने साले नेत्रपाल सिंह निवासी बडा केशव के लड़के की शादी में जा रहे थे लगभग जैसे रेलवे स्टेशन के पास बरा केशव मार्ग पर अंडरपास के नीचे पहुंचे तो पीछे से सफेद अपाचे पर सवार दो बदमाशों ने बाइक में लात मार कर
गिरा दी और धर्मेंद्र के तमंचा लगाकर सुमन की सोने की चैन मंगलसूत्र तीनअंगूठी चार चूड़ी झुमकी मांजी के कानों के झाले तथा बाइक की चाबी निकालकर मोहम्मदाबाद की तरफ भाग गए सुमन ने बताया एक हेलमेट लगाए हुए था और दूसरा मुंह बांधे हुए थे और वह मोहम्मदाबाद से पीछे लगे थे सब्जी मंडी के पास से उनके पास आस पास खड़ा रहा लेकिन वह समझ नहीं पाई लुटेरे सरेआम लूट करते रहे धर्मेंद्र ने 100 नंबर पर फोन किया लेकिन नहीं लगा किसी अन्य को थाने में नंबर लगाया तो उसने कह दिया मैं छुट्टी पर हूं लोगों का कहना है कि पुलिस लगभग 1 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची
---------------
व्यूरो रिपोर्ट -बसारत खान
--------------------------
आज तक24 न्यूज कमालगंज क्षेत्र से विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें-9076893704
--****-------------
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9457202066