धर्मेन्द्र पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी दरौरा थाना कमालगंज अपनी पत्नी सुमन तथा अपनी भांजी 18 वर्षीय प्रियंका और अपने 5 वर्षीय नाती हैप्पी के साथ अपने साले नेत्रपाल सिंह निवासी बराकेशव के लड़के की शादी में जा रहे थे लगभग 4:15 बजे जैसे ही रेलवे स्टेशन के पास बराकेशव मार्ग पर
मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद
धर्मेन्द्र पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी दरौरा थाना कमालगंज अपनी पत्नी सुमन तथा अपनी भांजी 18 वर्षीय प्रियंका और अपने 5 वर्षीय नाती हैप्पी के साथ अपने साले नेत्रपाल सिंह निवासी बराकेशव के लड़के की शादी में जा रहे थे लगभग 4:15 बजे जैसे ही रेलवे स्टेशन के पास बराकेशव मार्ग पर अंडरपास के नीचे पहुंचे तो पीछे से सफेद अपाचे पर सवार दो बदमाशों ने बाइक में लात मार कर बाइक गिरा दी और धर्मेंद्र के तमंचा लगाकर सुमन की सोने की चैन मंगलसूत्र तीन अंगूठी चार चूड़ी झुमकी तथा भांजी के कानों के झाले लूट
लिए तथा बाइक की चाबी निकालकर मोहम्मदाबाद की तरफ भाग गए सुमन ने बताया एक लुटेरा हेलमेट लगाए हुए था और दूसरा मुंह बांधे हुए थे और वह मोहम्दाबाद से ही पीछे से लगे थे सब्जी मंडी के पास से उनके पास ही आसपास खड़ा रहा लेकिन वह समझ नहीं पाई झुमकी लूटने के लिए खींची तो उनके कान फट गए जब भांजी ने सुमन के कान से खून बहता देखा तो उसने डर के मारे स्वयं झुमकी उतार दिए लुटेरे सरे शाम लूट करते रहे धर्मेंद्र ने 100 नंबर पर फोन किया लेकिन नहीं लगा किसी अन्य को थाने में नंबर लगाया तो उसने कह दिया मैं छुट्टी पर हूं इन लोगों का कहना है कि पुलिस लगभग 1 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस लगभग 6:30 बजे दंपति को लेकर थाने पहुंची l जब इस मामले में मोहम्दाबाद थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया उनके द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
ब्यूरो रिपोर्ट- सोनू राजपूत
धर्मेन्द्र पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी दरौरा थाना कमालगंज अपनी पत्नी सुमन तथा अपनी भांजी 18 वर्षीय प्रियंका और अपने 5 वर्षीय नाती हैप्पी के साथ अपने साले नेत्रपाल सिंह निवासी बराकेशव के लड़के की शादी में जा रहे थे लगभग 4:15 बजे जैसे ही रेलवे स्टेशन के पास बराकेशव मार्ग पर अंडरपास के नीचे पहुंचे तो पीछे से सफेद अपाचे पर सवार दो बदमाशों ने बाइक में लात मार कर बाइक गिरा दी और धर्मेंद्र के तमंचा लगाकर सुमन की सोने की चैन मंगलसूत्र तीन अंगूठी चार चूड़ी झुमकी तथा भांजी के कानों के झाले लूट
लिए तथा बाइक की चाबी निकालकर मोहम्मदाबाद की तरफ भाग गए सुमन ने बताया एक लुटेरा हेलमेट लगाए हुए था और दूसरा मुंह बांधे हुए थे और वह मोहम्दाबाद से ही पीछे से लगे थे सब्जी मंडी के पास से उनके पास ही आसपास खड़ा रहा लेकिन वह समझ नहीं पाई झुमकी लूटने के लिए खींची तो उनके कान फट गए जब भांजी ने सुमन के कान से खून बहता देखा तो उसने डर के मारे स्वयं झुमकी उतार दिए लुटेरे सरे शाम लूट करते रहे धर्मेंद्र ने 100 नंबर पर फोन किया लेकिन नहीं लगा किसी अन्य को थाने में नंबर लगाया तो उसने कह दिया मैं छुट्टी पर हूं इन लोगों का कहना है कि पुलिस लगभग 1 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस लगभग 6:30 बजे दंपति को लेकर थाने पहुंची l जब इस मामले में मोहम्दाबाद थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया उनके द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
ब्यूरो रिपोर्ट- सोनू राजपूत