TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

*संदिग्ध परिस्थितियों तीन घरों में लगी आग काफी हुआ नुकसान*

*संदिग्ध परिस्थितियों तीन घरों में लगी आग काफी हुआ नुकसान*
मेरापुर । थाना क्षेत्र के गांव सिठौली निवासी रामसेवक पुत्र वृंदावन के मकान की छत पर पुआल का ढेर लगा था।

छत पर  लगे पुआल के ढेर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।

ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक पड़ोसी राकेश व अवधेश का भी छप्पर जलकर राख हो गया।

आग से तीनों घरों के छप्पर एवं लगे पुआल के ढेर जलकर राख हो गए। आग से राकेश का छप्पर एवं साइकिल,रजाई,गद्दा कपड़े आदि ।आग में धू धू कर जलकर राख हो गये।

आग पर ग्रामीणों ने मिट्टी व पानी डालकर काबू पाया।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत