*संकिसा में पांचवी अंतरराष्ट्रीय इतवार्ताकार अभिधम्म समारोह का विलंब से हुआ शुभारंभ*
मेरापुर फर्रुखाबाद l मैनपुरी के थाना क्षेत्र के जसराजपुर स्थित कंबोडिया मंदिर से अमेरिका की इंटरनेशनल काउंसलिंग की चेयरमैन बांग्मोडिस्की के नेतृत्व में म्यांमार (वर्मा),श्रीलंका, वियतनाम,मलेशिया,नेपाल,इंडिया आदि104 भिच्छूगणों की पदयात्रा निकाली गई।
पदयात्रा में शामिल विदेशी भिच्छु एवं स्थानिये भिच्छु बुद्ध नाम गुनगुनाते हुए शनिवार शायं 3:00 बजे संकिसा स्तूप पर पहुंची।
संकिसा स्तूप पर पहुंचकर बांग्मोडिस्की ने104 विदेशी भिच्छुगणों के साथ स्तूप का एक चक्कर लगाया।
जिसके बाद स्तूप के ऊपर जाकर बांग्मोडिस्की ने सभी भिच्छू गणों के साथ मोमबत्ती अगरबत्ती जलाकर बुद्ध वंदना कर पांचवी अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म इतवार्ताकार का शनिवार 3:20 पर शुभारंभ किया।
जिसके बाद स्तूप परिसर में बैठकर बांग्मोडिस्की के नेतृत्व में सभी भिच्छू गणों ने अभिधम्म पिटक नामक पुस्तक का पाली भाषा में शाम 5:00 बजे तक अध्ययन किया गया।
इस दौरान अमेरिका की इंटरनेशनल काउंसलिंग की चेयरमैन एवं इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की संस्थापक बांग्मोडिस्की, थाईलैंड के व्यवस्थापक डॉक्टर चरण, नेपाल के सह संस्थापक भन्ते अभय भद्र, शाक्यमुनि बुद्ध विहार के अध्यक्ष डॉक्टर धम्मपाल महा थैरो, डॉक्टर देवेश शाक्य, धम्मकीर्ति, पंडिता महा थैरो, के अलावा उक्त 8 देशों से आए भिच्छू गण उपस्थित रहे।
जिसके बाद सभी भिच्छुगण जसराजपुर स्थित कंबोडिया मंदिर के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान
शाक्यमुनि बुद्ध विहार के अध्यक्ष डॉ धम्मपाल महाथैरो ने बताया कि संकिसा स्तूप पर भगवान बुद्ध ने कई ईशा पूर्व भिच्छू सारिपुत्त सहित पांच सौ भिच्छुओं को पाली भाषा में ही उपदेश दिया था।
इसलिए हम लोग भगवान बुद्ध वचनों का अध्ययन पाली भाषा में ही करते हैं।
यह कार्यक्रम रविवार सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक द्वितीय पाली में 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक और सोमवार को सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक द्वितीय पाली में 2:00 से 5 शाम 5:00 बजे तक कार्यक्रम चलेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत
मेरापुर फर्रुखाबाद l मैनपुरी के थाना क्षेत्र के जसराजपुर स्थित कंबोडिया मंदिर से अमेरिका की इंटरनेशनल काउंसलिंग की चेयरमैन बांग्मोडिस्की के नेतृत्व में म्यांमार (वर्मा),श्रीलंका, वियतनाम,मलेशिया,नेपाल,इंडिया आदि104 भिच्छूगणों की पदयात्रा निकाली गई।
पदयात्रा में शामिल विदेशी भिच्छु एवं स्थानिये भिच्छु बुद्ध नाम गुनगुनाते हुए शनिवार शायं 3:00 बजे संकिसा स्तूप पर पहुंची।
संकिसा स्तूप पर पहुंचकर बांग्मोडिस्की ने104 विदेशी भिच्छुगणों के साथ स्तूप का एक चक्कर लगाया।
जिसके बाद स्तूप के ऊपर जाकर बांग्मोडिस्की ने सभी भिच्छू गणों के साथ मोमबत्ती अगरबत्ती जलाकर बुद्ध वंदना कर पांचवी अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म इतवार्ताकार का शनिवार 3:20 पर शुभारंभ किया।
जिसके बाद स्तूप परिसर में बैठकर बांग्मोडिस्की के नेतृत्व में सभी भिच्छू गणों ने अभिधम्म पिटक नामक पुस्तक का पाली भाषा में शाम 5:00 बजे तक अध्ययन किया गया।
इस दौरान अमेरिका की इंटरनेशनल काउंसलिंग की चेयरमैन एवं इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की संस्थापक बांग्मोडिस्की, थाईलैंड के व्यवस्थापक डॉक्टर चरण, नेपाल के सह संस्थापक भन्ते अभय भद्र, शाक्यमुनि बुद्ध विहार के अध्यक्ष डॉक्टर धम्मपाल महा थैरो, डॉक्टर देवेश शाक्य, धम्मकीर्ति, पंडिता महा थैरो, के अलावा उक्त 8 देशों से आए भिच्छू गण उपस्थित रहे।
जिसके बाद सभी भिच्छुगण जसराजपुर स्थित कंबोडिया मंदिर के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान
शाक्यमुनि बुद्ध विहार के अध्यक्ष डॉ धम्मपाल महाथैरो ने बताया कि संकिसा स्तूप पर भगवान बुद्ध ने कई ईशा पूर्व भिच्छू सारिपुत्त सहित पांच सौ भिच्छुओं को पाली भाषा में ही उपदेश दिया था।
इसलिए हम लोग भगवान बुद्ध वचनों का अध्ययन पाली भाषा में ही करते हैं।
यह कार्यक्रम रविवार सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक द्वितीय पाली में 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक और सोमवार को सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक द्वितीय पाली में 2:00 से 5 शाम 5:00 बजे तक कार्यक्रम चलेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत