TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   
*संकिसा में तीन दिवसीय होगा 5 वीं इतवार्ताकार अभिधम्मा जप समारोह,8 देशों से आए भिक्षु*
मेरापुर फर्रुखाबाद । संकिसा में तीन दिवसीय पांचवीं इतवार्ताकार अभिधम्मा समारोह का कार्यक्रम स्तूप परिसर में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में कंबोडिया, वर्मा, थाईलैंड, श्रीलंका,वियतनाम,ताइवान,बांग्लादेश, अमेरिका इत्याआदि आठ देशों से 104 भिक्षुगण शुक्रवार देर शाम 7:00 बजे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संकिसा पहुंच गए हैं।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अमेरिका की  इंटरनेशनल त्रिपिटक काउंसलिंग की चेयरमैन बांग्मोडिस्की, कार्यक्रम के संस्थापक थाईलैंड के डॉ चरन, सह संपादक वर्मा के पामोख्खा द रॉयल रेजिडेंस होटल संकिसा में पहुंच चुके हैं।
इनके अलावा अन्य देशों से भी  भिक्षुगण संकिसा पहुंच गए हैं।
जसराजपुर  स्थित कंबोडिया मंदिर से अलग-अलग देशों से आए भिक्षुगण एक साथ सुबह 7:00 बजे संकिसा स्तूप पर पहुंचकर 5 वीं इतवार्ताकार अभिधम्मा जप समारोह का शुभारंभ करेंगे।
इस कार्यक्रम में भिक्षुगण भगवान बुद्ध के दिए गए उपदेशों को त्रिपिटिक नामक पुस्तक से पाली भाषा में अनुवाद करेंगे। यह कार्यक्रम संकिसा स्तूप परिसर में शनिवार सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 11:00 बजे तक चलेगा। और यह तीन दिन तक प्रतिदिन 7:00 बजे से 11:00 बजे तक ही होगा।
भिक्षु डॉक्टर धम्मपाल थैरो, डॉक्टर देवेश शाक्य, भिक्षु पंडिता थैरो,भिक्षु धमकीर्ती,भिक्षु यस यू नंदमहा थैरो आदि भिक्षुगण उपस्थित रहेंगे।

 ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत