दिल्ली से घर लौट रही कार ट्राला में घुसी पांच जिंदा जले एक घायल मचा कोहराम
ब्यूरो रिपोर्ट- सोनू राजपूत
मेरापुर
दिल्ली से घर लौट रहे कार सवार पांच लोग टक्कर लगने से कार में लगी आग में जिंदा जल गये।
जबकि कार ड्राइवर की 16 वर्षीय पुत्री वर्षा टक्कर लगते ही कार से उछलकर दूर जा गिरी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिसे जनपद एटा के सरकारी हॉस्पिटल से आगरा के लिए रेफर कर दिया गया।
कार में सवार जनपद फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव गुठिना निवासी चंद्रशेखर कठेरिया 27 वर्षीय पुत्र बंगाली कठेरिया की भी कार में जलकर मौत हो गई।
चंद्रशेखर के शव को पोस्टमार्टम के बाद बागवाला पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। परिजन शनिवार देर रात्रि 7:30 बजे चंद्रशेखर के शव को घर लेकर पहुंच गए।
शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जनपद एटा के थाना बागवाला क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में शनिवार की सुबह भीषण हादसा हो गया।
दिल्ली से लौट रहे एक परिवार की कार आगे चल रहे ट्रॉला में पीछे से जा घुसी। टक्कर लगते ही कार में भीषण आग लग गई। उसमें सवार पांच लोग जिंदा जल गए। ड्राइवर की बेटी टक्कर के दौरान कार से उछलकर दूर जा गिरी, जिससे वो
गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है।
थाना नयागांव क्षेत्र के गांव तमरौरा निवासी 35 वर्षीय सुनील कुमार उर्फ संतोष दिल्ली में उबर कैब में अपनी कार चलाते थे। शुक्रवार शाम को वो दिल्ली से अपने गांव आने के लिए चले थे।
कार में सुनील, उसकी पत्नी विमला 32 वर्षीय, बेटा लवकुश 10 वर्षीय, बेटी वर्षा16 वर्षीय, जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली के गांव अलूपुरा निवासी (मौसा )बब्लू 30 वर्षिय व जनपद फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर के गांव गुठिना निवासी (ममेरा भाई) चंद्रशेखर 27 वर्षीय पुत्र बंगाली सवार थे।
मारुति रिट्ज कार सुनील खुद चला रहे थे। कार एटा होते हुए थाना बागवाला क्षेत्र में तेज गति से आ रही रही थी। सुबह करीब चार बजे कार थाना बागवाला के गांव हिम्मतपुर के सामने से गुजर ही रही थी । कि तभी आगे जारहे सीमेंट के बोरों से लदे ट्रॉला में पीछे से घुस गई। जबरदस्त टक्कर लगते ही कार का पूरा बोनट ट्रॉला में घुस गया। जिससे कार में भीषण आग लग गई।
इस दौरान सुनील की 16 वर्षीय बेटी वर्षा किसी तरह खिड़की खुलने से उछल कर बाहर जा गिरी। तेज आवाज और आग की लपटों को देख पास में ही भट्ठे पर काम कर हे मजदूर और गांव हिम्मतपुर के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बागवाला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार सवार पांचों लोग जिंदा जल गए। और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने क्रेन मंगाकर कार को ट्रॉला के नीचे से निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए एटा भिजवा दिया। गंभीर रूप से घायल वर्षा को एटा से आगरा के लिये। रेफर कर दिया गया।
जनपद एटा के डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह सहित आला अफसरों ने घटना स्थल और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और परिजनों को ढांढस बंधाया।
मेरापुर
दिल्ली से घर लौट रहे कार सवार पांच लोग टक्कर लगने से कार में लगी आग में जिंदा जल गये।
जबकि कार ड्राइवर की 16 वर्षीय पुत्री वर्षा टक्कर लगते ही कार से उछलकर दूर जा गिरी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिसे जनपद एटा के सरकारी हॉस्पिटल से आगरा के लिए रेफर कर दिया गया।
कार में सवार जनपद फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव गुठिना निवासी चंद्रशेखर कठेरिया 27 वर्षीय पुत्र बंगाली कठेरिया की भी कार में जलकर मौत हो गई।
चंद्रशेखर के शव को पोस्टमार्टम के बाद बागवाला पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। परिजन शनिवार देर रात्रि 7:30 बजे चंद्रशेखर के शव को घर लेकर पहुंच गए।
शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जनपद एटा के थाना बागवाला क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में शनिवार की सुबह भीषण हादसा हो गया।
दिल्ली से लौट रहे एक परिवार की कार आगे चल रहे ट्रॉला में पीछे से जा घुसी। टक्कर लगते ही कार में भीषण आग लग गई। उसमें सवार पांच लोग जिंदा जल गए। ड्राइवर की बेटी टक्कर के दौरान कार से उछलकर दूर जा गिरी, जिससे वो
गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है।
थाना नयागांव क्षेत्र के गांव तमरौरा निवासी 35 वर्षीय सुनील कुमार उर्फ संतोष दिल्ली में उबर कैब में अपनी कार चलाते थे। शुक्रवार शाम को वो दिल्ली से अपने गांव आने के लिए चले थे।
कार में सुनील, उसकी पत्नी विमला 32 वर्षीय, बेटा लवकुश 10 वर्षीय, बेटी वर्षा16 वर्षीय, जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली के गांव अलूपुरा निवासी (मौसा )बब्लू 30 वर्षिय व जनपद फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर के गांव गुठिना निवासी (ममेरा भाई) चंद्रशेखर 27 वर्षीय पुत्र बंगाली सवार थे।
मारुति रिट्ज कार सुनील खुद चला रहे थे। कार एटा होते हुए थाना बागवाला क्षेत्र में तेज गति से आ रही रही थी। सुबह करीब चार बजे कार थाना बागवाला के गांव हिम्मतपुर के सामने से गुजर ही रही थी । कि तभी आगे जारहे सीमेंट के बोरों से लदे ट्रॉला में पीछे से घुस गई। जबरदस्त टक्कर लगते ही कार का पूरा बोनट ट्रॉला में घुस गया। जिससे कार में भीषण आग लग गई।
इस दौरान सुनील की 16 वर्षीय बेटी वर्षा किसी तरह खिड़की खुलने से उछल कर बाहर जा गिरी। तेज आवाज और आग की लपटों को देख पास में ही भट्ठे पर काम कर हे मजदूर और गांव हिम्मतपुर के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बागवाला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार सवार पांचों लोग जिंदा जल गए। और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने क्रेन मंगाकर कार को ट्रॉला के नीचे से निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए एटा भिजवा दिया। गंभीर रूप से घायल वर्षा को एटा से आगरा के लिये। रेफर कर दिया गया।
जनपद एटा के डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह सहित आला अफसरों ने घटना स्थल और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और परिजनों को ढांढस बंधाया।