जुआं खेलते चार अभियुक्त हजारों की नगदी सहित दबोचे गए
मेरापुर ।
थाना क्षेत्र के गांव अछरोडा निवासी भूरे सिंह पुत्र महाराज सिंह,अमिताफ पुत्र जवाहार,उमेश पुत्र राजाराम, एवं जनपद एटा थाना नयागांव के कस्वा सराय अगह निवासी प्रशांत पुत्र
सुरेश को थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया।
जुआं के माल फड़ से1710 रुपए व ताश की एक गड्डी एवं अभियुक्तों की जामा तलाशी में पुलिस ने 4360 रूपये बरामद किए।
पुलिस ने उक्त चारो अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध संख्या 246/ 19 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर निजी मुचल के पर चारो अभियुक्तों को छोड़ दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट