TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मेरापुर में बीकानेर के आचार्य ने भागवत कथा का किया शुभारंभ



 मेरापुर फर्रुखाबाद।

आज मंगलवार की सुबह सात बजे ग्राम मेरापुर में श्री राम सेवा समिति के तत्वावधान में श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया।
 बीकानेर(राजस्थान) से पधारे आचार्य योगी श्री शंभू नाथ जी




ने विधिवत पूजन करवा कर श्री राम भागवत कथा का शुभारंभ करवाया। और भक्तों द्वारा कलश शोभा यात्रा का भी कार्यक्रम किया गया।
 भागवत कथा 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगी। भागवत कथा का प्रसार योगी श्री शंभू नाथ जी के मुखारविंद से होगा।
 कलश यात्रा में राघवेंद्र मिश्रा तथा उनकी पत्नी अनीता मिश्रा ने गांव के मुख्य मार्गों पर श्रीरामचरितमानस को लेकर भ्रमण किया। तथा सभी श्री राम कथा प्रेमियों को भागवत कथा में आने के लिए आग्रह किया।








समिति के अध्यक्ष राजीव मिश्रा तथा सदस्यगण रत्नेश मिश्रा,अंकित मिश्रा,बब्बे मिश्रा, आशुतोष दुबे,रामू मिश्रा,विवेक मिश्रा,योगी सुधीर,सुवीन कुमार आदि सैकड़ों भक्त कलश यात्रा के दौरान गाये गये भजनों की धुन पर थिरकते हुए नजर आए।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट