*एक ही गांव के तीन वारंटी गिरफ्तार*
मेरापुर । थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिलसंडा के नगला कुढ़रा निवासी रघुवीर पुत्र रामखिलावन, गिरीश चंद पुत्र भूरे, ईश्वर दयाल पुत्र बेदराम को अचरा चौकी इंचार्ज हरिओम शर्मा ने बघार नालापुल से वारंट के आरोप में गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत