*खेत में पानी लगाने को लेकर गहमागहमी लगी चोट एनसीआर दर्ज*
*खेत में पानी लगाने को लेकर गहमागहमी लगी चोट एनसीआर दर्ज*
मेरापुर । थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी सामंत पाल पुत्र गुरुसहाय ने गांव के ही भानु प्रताप उर्फ मोनू पुत्र महेश चंद्र के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई है।
आरोप है कि मेरा पुत्र आहिलकार अपने ही खेत में खड़ी फसल में पानी लगा रहा था। कि तभी वहां पहुंचे गांव के ही भानु प्रताप ने मेरे पुत्र से कुलावा बंद करने के लिए कहा। तो मेरे पुत्र ने कहा कि मेरा खेत भर जाने दो आप बाद में पानी लगा लेना। इसी बात से खुंन होकर भानु प्रताप मेरे पुत्र को मारने दौड़े तो मेरा पुत्र बचने के लिए भाग रहा था। तभी जमीन पर पड़ी ईंट के ऊपर गिर गया। जिससे मेरा पुत्र घायल हो गया। मेरे पहुंच जाने पर उक्त अभियुक्त गंदी-गंदी गाली देकर मौके से भाग गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत
मेरापुर । थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी सामंत पाल पुत्र गुरुसहाय ने गांव के ही भानु प्रताप उर्फ मोनू पुत्र महेश चंद्र के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई है।
आरोप है कि मेरा पुत्र आहिलकार अपने ही खेत में खड़ी फसल में पानी लगा रहा था। कि तभी वहां पहुंचे गांव के ही भानु प्रताप ने मेरे पुत्र से कुलावा बंद करने के लिए कहा। तो मेरे पुत्र ने कहा कि मेरा खेत भर जाने दो आप बाद में पानी लगा लेना। इसी बात से खुंन होकर भानु प्रताप मेरे पुत्र को मारने दौड़े तो मेरा पुत्र बचने के लिए भाग रहा था। तभी जमीन पर पड़ी ईंट के ऊपर गिर गया। जिससे मेरा पुत्र घायल हो गया। मेरे पहुंच जाने पर उक्त अभियुक्त गंदी-गंदी गाली देकर मौके से भाग गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत