सतपाल जी महाराज के गढ़ में सूने पड़े बाजार , विकसित गांव के लिए कोई बजट नही
उत्तराखंड -पौड़ी गढ़वाल
ब्यूरो रिपोर्ट-इन्द्रजीत असवाल
सतपाल जी महाराज के गढ़ में सूने पड़े बाजार , विकसित गांव के लिए कोई बजट नही
सड़क के अभाव से सूना पड़ गया पुराना बाजार कांडाखाल
सतपाल जी महाराज के विधानसभा का एक ऐसा गाँव जिससे पलायन भी नहीं हुआ गांव वासियो ने अपने गांव का विकास भी स्वयं किया और यहाँ सड़क भी नहीं है
गांव के सरपंच हरि सिंह का कहना है कि उन्होंने अपने पंचायत फील्ड पर टीन सेट बनाने के लिये विधायक सतपाल महाराज को बताया लेकिन उन्होनें इस पर कोई गौर नही किया
पौड़ी गढ़वाल : राजकीय इंटर कालेज कांडाखाल कौड़िया वन तहसील सतपुली /लैंसडौन लगभग 15 गाओं के बच्चे आते हैं यहाँ
कभी यहाँ पर 7 दुकानें होती थी ये 15 गाओं का बाजार हुआ करता था लेकिन आज 20 साल हो गए उत्तराखंड राज्य बने लेकिन यहाँ पर सड़क नही पहुची जिसके कारण आज ये बाजार पूरी तरह से खाली हो गया यहाँ पर इंटर कॉलेज प्राथमिक विद्यालय पोस्ट ऑफिस भी है
जब तक इंटर कॉलेज चलता है तभी तक यहाँ हलचल रहती है जिन दिनों कॉलेज बन्द रहता है तो यहाँ पर कोई नहीं रहता
इस सूनापन का मुख्य कारण है सड़क यदि यहाँ पर सड़क होती तो शायद ये गुलजार रहने वाला बाजार सूना ना रहता
सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये छेत्र भाजपा का गढ़ है इस पूरे छेत्र से लगभग लोग भाजपा के झंडे ही गढ़ते है फिर भी इस छेत्र की ये हालत है
इसके सामने कांडामल्ला गांव है जो कि कौड़िया पट्टी का ऐसा एकमात्र गांव है जहाँ पलायन भी कम हुआ है व गांव वासियों ने अपने गांव का विकास स्वयं किया है जैसे कि गांव में पंचायत भवन ,बरात घर, DJ, हर प्रकार की नई व्यवस्था इस गांव के लोगो ने स्वयं किया परंतु आज भी यहाँ सड़क नही है
इस गांव व छेत्र वासियो का अब नए चुने जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी व प्रमुख दीपक भंडारी से अपेक्षा है कि वे कंडामल्ला व कांडाखाल को सड़क से जल्द जोड़ेंगे
ब्यूरो रिपोर्ट-इन्द्रजीत असवाल
सतपाल जी महाराज के गढ़ में सूने पड़े बाजार , विकसित गांव के लिए कोई बजट नही
सड़क के अभाव से सूना पड़ गया पुराना बाजार कांडाखाल
सतपाल जी महाराज के विधानसभा का एक ऐसा गाँव जिससे पलायन भी नहीं हुआ गांव वासियो ने अपने गांव का विकास भी स्वयं किया और यहाँ सड़क भी नहीं है
गांव के सरपंच हरि सिंह का कहना है कि उन्होंने अपने पंचायत फील्ड पर टीन सेट बनाने के लिये विधायक सतपाल महाराज को बताया लेकिन उन्होनें इस पर कोई गौर नही किया
पौड़ी गढ़वाल : राजकीय इंटर कालेज कांडाखाल कौड़िया वन तहसील सतपुली /लैंसडौन लगभग 15 गाओं के बच्चे आते हैं यहाँ
कभी यहाँ पर 7 दुकानें होती थी ये 15 गाओं का बाजार हुआ करता था लेकिन आज 20 साल हो गए उत्तराखंड राज्य बने लेकिन यहाँ पर सड़क नही पहुची जिसके कारण आज ये बाजार पूरी तरह से खाली हो गया यहाँ पर इंटर कॉलेज प्राथमिक विद्यालय पोस्ट ऑफिस भी है
जब तक इंटर कॉलेज चलता है तभी तक यहाँ हलचल रहती है जिन दिनों कॉलेज बन्द रहता है तो यहाँ पर कोई नहीं रहता
इस सूनापन का मुख्य कारण है सड़क यदि यहाँ पर सड़क होती तो शायद ये गुलजार रहने वाला बाजार सूना ना रहता
सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये छेत्र भाजपा का गढ़ है इस पूरे छेत्र से लगभग लोग भाजपा के झंडे ही गढ़ते है फिर भी इस छेत्र की ये हालत है
इसके सामने कांडामल्ला गांव है जो कि कौड़िया पट्टी का ऐसा एकमात्र गांव है जहाँ पलायन भी कम हुआ है व गांव वासियों ने अपने गांव का विकास स्वयं किया है जैसे कि गांव में पंचायत भवन ,बरात घर, DJ, हर प्रकार की नई व्यवस्था इस गांव के लोगो ने स्वयं किया परंतु आज भी यहाँ सड़क नही है
इस गांव व छेत्र वासियो का अब नए चुने जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी व प्रमुख दीपक भंडारी से अपेक्षा है कि वे कंडामल्ला व कांडाखाल को सड़क से जल्द जोड़ेंगे