TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

*दबंगों ने आलू व गेहूं की फसल जुतवाकर की नष्ट पिता-पुत्रों पर मुकदमा दर्ज*

*दबंगों ने आलू व गेहूं की फसल जुतवाकर की नष्ट पिता-पुत्रों पर मुकदमा दर्ज*
मेरापुर फर्रुखाबाद । दबंग पिता पुत्र ने  खेत में खड़ी  गेहूं एवं आलू की फसल को  ट्रैक्टर से जोतवाकर नष्ट कर दी ।
इतना ही नहीं खेत पर दबंगों ने अपना कब्जा भी कर लिया।
पीड़ितों के प्रार्थना पत्र पर थाना अध्यक्ष आरके रावत ने दबंग पिता पुत्रों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
थाना क्षेत्र के गांव दहिलिया निवासी प्रवीण कुमार पुत्र अगनपाल सिंह, नरेंद्र सिंह एवं इसी थाना क्षेत्र के गांव रसीदपुर निवासी प्रेमचंद शाक्य इत्यादि लोगों ने दहिलिया निवासी शिवपाल सिंह पुत्र अतर सिंह,आलोक,अमित पुत्रगण शिवपाल सिंह के विरुद्ध धारा 504, 506, 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।
आरोप है कि दबंग किस्म के आरोपीगणों ने उक्त तीनों पीड़ितों की दिनांक 4 दिसम्बर की शाम को गेहूं एवं आलू की फसल को ट्रैक्टर से जुतवा कर नष्ट कर दिया है।5दिसम्बर को जानकारी होने पर पीडि़त ने आरोपितों से कहा तो आरोपीगण गाली गलौज करने लगे।विरोध करने पर खेत की तरफ जाने पर पीड़ितों को जान माल की धमकी भी दे डाली।डर के कारण पीड़ित खेत की तरफ नहीं जा रहे हैं।
पीड़ितों ने बताया कि हम लोगों का नगला केल गाटा सं.397 में खेत है।जिस पर हम लोगों का विगत 15 वर्षों से कब्जा है। जिसका कानपुर अपर आयुक्त मण्डल कानपुर के यहां से स्थागन आदेश भी पारित हो चुका है। खेत में खड़ी हम लोगों की गेहूं व आलू फसल को जुतवा कर नष्ट कर दिया है। और दबंगों ने  खेत पर अपना कब्जा भी जमा लिया है।
 ब्यूरो रिपोर्ट -सोनू राजपूत