रठौरा बजार चौराहे पर दिनदहाड़े हुई लूट का मामला
फर्रुखाबाद_ मोहम्मदाबाद-
ट्रक ड्राइवर से रठौरा बजार चौराहे पर दिनदहाड़े हुई लूट--- शैलेंद्र यादव पुत्र राजेंद्र सिंह यादव निवासी वेला ट्रक ड्राइवर शैलेन्द्र यादव ने बताया कि मैं ताजपुर चौकी के पास मौरम से भरा ट्रक खाली करके छिबरामऊ जा रहा था
तभी रठौरा बजार के चौराहे पर पहुंचे बैसे ही 6 सात लोग तबेरा गाड़ी से बाहर निकले शैलेन्द्र ने बताया उन लोगों ने हमारी गाड़ी को रोक कर हमे लात घूसो तथा बेल्टो से मारने लगे मौरम के 44हजार 300 रुपए व हमारा पर्स वो लोग ले गये कि शैलेन्द्र माफी मांगता रहा कि हमारा कसूर क्या है आप लोग हमें क्यों मार रहे हैं तव दवंगो ने शैलेंद्र को धमकी दी कि तू मुझे जानता नहीं शैलेंद्र को दवंगो वे रहमी से पीटा जिससे उसके पीठ पर काफी चोट के निशान थे
---------
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान की रिपोर्ट
ट्रक ड्राइवर से रठौरा बजार चौराहे पर दिनदहाड़े हुई लूट--- शैलेंद्र यादव पुत्र राजेंद्र सिंह यादव निवासी वेला ट्रक ड्राइवर शैलेन्द्र यादव ने बताया कि मैं ताजपुर चौकी के पास मौरम से भरा ट्रक खाली करके छिबरामऊ जा रहा था
तभी रठौरा बजार के चौराहे पर पहुंचे बैसे ही 6 सात लोग तबेरा गाड़ी से बाहर निकले शैलेन्द्र ने बताया उन लोगों ने हमारी गाड़ी को रोक कर हमे लात घूसो तथा बेल्टो से मारने लगे मौरम के 44हजार 300 रुपए व हमारा पर्स वो लोग ले गये कि शैलेन्द्र माफी मांगता रहा कि हमारा कसूर क्या है आप लोग हमें क्यों मार रहे हैं तव दवंगो ने शैलेंद्र को धमकी दी कि तू मुझे जानता नहीं शैलेंद्र को दवंगो वे रहमी से पीटा जिससे उसके पीठ पर काफी चोट के निशान थे
---------
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान की रिपोर्ट