जनता ने प्रधानमंत्री की अपील को स्वीकारा घरों में लोग बंद सड़के सुनसान
मेरापुर ।
थाना क्षेत्र के संकिसा में सन्नाटा छाया हुआ है। लोग जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं।
नोवल कोरोना वायरस की महामारी के चलते प्रधानमंत्री ने आज 22 मार्च को जनता से घरों में रहने की अपील की है।
प्रधानमंत्री की अपील को जनता ने भली-भांति स्वीकार किया है।
और पूरी जनता अपने-अपने घरों में बंद है।
कोरोना वायरस से ग्रसित होने वाले लोगों की जानकारी हासिल करने के लिए लोग टीवी ,मोबाइल ,लैपटॉप आदि पर नजरें टिकाए हुए हैं।
वहीं सही से देखा जाए तो संकिसा व अचरा क्षेत्र के लोग कोरोना वायरस से बिल्कुल भयभीत नहीं है।
और ऐसा ही होना चाहिए कि इस वायरस से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सिर्फ कोरोना वायरस से जंग लड़ने की जरूरत है।
संकिसा तिराहा पर सिर्फ जरूरतमंद व्यक्तियों को बाहर निकलते देखा गया है। वैसे इस संकिसा की पवित्र भूमि पर देश-विदेश के सैकड़ों लोगों का आना जाना बना रहता था। आज वह संकिसा की पवित्र भूमि पर सन्नाटा छाया हुआ है। संकिसा की पवित्र भूमि पर स्थित बने मंदिर, एवं होटल बीते दिनों से ही बंद चल रहे हैं। क्योंकि भगवान बुद्ध की पवित्र भूमि पर लोगों का जमावड़ा ना लगे। और कोरोनावायरस से लड़ने की जंग जीती जा सके।
इसलिए मंदिर व होटल प्रशासन ने पूर्व में बंद करवा दिए ।
यहां जनता कर्फ्यू का काफी असर देखने को मिला है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट