एक ही नारा, एक ही काम कोरोना मुक्त हो प्रयागराज धाम!
प्रयागराज |
अनामिका चौधरी सदस्य राज्य महिला आयोग के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने दशाश्वमेध घाट, दारागंज,निराला मार्ग, फुलवरिया रोड,जीटी रोड प्रयागराज में कोरोना के विरुद्ध *जनता कर्फ्यू* में लोगों को प्रातः 7-00 बजे से रात्रि 9-00 बजे तक घरों से बाहर न निकले और अभियान में लगे लोगों
के सम्मान में 5 मिनट तक दरवाजे, खिड़की आदि पर खड़े होकर घंटा- घडियाल, ताली, थाली बजाने का आवाहन किया!
*अनामिका चौधरी* ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं,सजगता से इसका मुकाबला करें और अफवाहों से बचे!
अपने आस पास स्वच्छता रखिये,हाथों को प्रत्येक घंटे के अंतराल पर धुलें,कपडों को प्रतिदिन धुलकर पहने !
अपने चेहरे को बार बार न छुएं,छींकते समय मुंह पर रुमाल रखें!
*एक ही नारा, एक ही काम*
*कोरोना मुक्त हो प्रयागराज धाम!*
अभियान में प्रमुख रूप से कैप्टन सुनील निषाद, नीलम शुक्ला,नेहा केशरी, सुमन बाला,मृणाली मिश्रा,रूशाली मिश्रा, विजय केशरी,राकेश मिश्रा, शनि निषाद,पंकज निषाद,सोनू निषाद, सुधीर निषाद,आकाश निषाद,आकाश भारतीय, रामजी मिश्रा,दिनेश श्रीवास्तव,पंकज गुप्ता,बनवारी लाल के
साथ क्षेत्रीय लोग भी शामिल रहे।
*“बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब* ,
*केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब* ;
*केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस*
*केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस*
*ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona* ,
*बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न*;
*हम कहा चलो हमौ कर देत हैं,जैसन बोलैं सब* ,
आवय देयो,Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब"
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*
अनामिका चौधरी सदस्य राज्य महिला आयोग के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने दशाश्वमेध घाट, दारागंज,निराला मार्ग, फुलवरिया रोड,जीटी रोड प्रयागराज में कोरोना के विरुद्ध *जनता कर्फ्यू* में लोगों को प्रातः 7-00 बजे से रात्रि 9-00 बजे तक घरों से बाहर न निकले और अभियान में लगे लोगों
के सम्मान में 5 मिनट तक दरवाजे, खिड़की आदि पर खड़े होकर घंटा- घडियाल, ताली, थाली बजाने का आवाहन किया!
*अनामिका चौधरी* ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं,सजगता से इसका मुकाबला करें और अफवाहों से बचे!
अपने आस पास स्वच्छता रखिये,हाथों को प्रत्येक घंटे के अंतराल पर धुलें,कपडों को प्रतिदिन धुलकर पहने !
अपने चेहरे को बार बार न छुएं,छींकते समय मुंह पर रुमाल रखें!
*एक ही नारा, एक ही काम*
*कोरोना मुक्त हो प्रयागराज धाम!*
अभियान में प्रमुख रूप से कैप्टन सुनील निषाद, नीलम शुक्ला,नेहा केशरी, सुमन बाला,मृणाली मिश्रा,रूशाली मिश्रा, विजय केशरी,राकेश मिश्रा, शनि निषाद,पंकज निषाद,सोनू निषाद, सुधीर निषाद,आकाश निषाद,आकाश भारतीय, रामजी मिश्रा,दिनेश श्रीवास्तव,पंकज गुप्ता,बनवारी लाल के
साथ क्षेत्रीय लोग भी शामिल रहे।
*“बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब* ,
*केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब* ;
*केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस*
*केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस*
*ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona* ,
*बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न*;
*हम कहा चलो हमौ कर देत हैं,जैसन बोलैं सब* ,
आवय देयो,Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब"
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*