TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बेबी डॉल गाने वाली कनिका को हुआ कोरोना लखनऊ के बाद कानपुर में मचा हड़कंप कम



 प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर के कोरोना की पुष्टि हो जाने के बाद पहले लखनऊ फिर  कानपुर में हड़कंप मच गया. दरअसल कनिका लंदन से लखनऊ आने के बाद एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर में आई थी. यह जानकारी सामने आने के बाद ना केवल कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों बल्कि स्वास्थ विभाग में भी हड़कंप मच गया है.कनिका कपूर 13 और 14 मार्च को कानपुर में ही मौजूद थीं. कानपुर के विष्णूपुरी इलाके में स्थित कल्पना अपार्टमेंट में कनिका कपूर एक समारोह में हिस्सा लेने आई थी. अपार्टमेंट में रहने वाले विपुल टंडन रिश्ते में कनिका कपूर के मामा हैं.इस दौरान वहां पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी में 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे. कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकलने के बाद कल्पना अपार्टमेंट के



अलावा पार्टी में शामिल लोगों में हड़ंकप मचा हुआ है.
दुनिया भर में कोरोना की दहशत के बीच यूपी के कानपुर में कोई भी मरीज पॉजिटिव न मिलने पर यहां के लोग चैन की सांस ले रहे थे.प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद से कानपुर में कोहराम मचा हुआ है.बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर में कोरोना की पुष्टि हुई है. 15 मार्च  को लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी का आयोजन किया गया था.  इस पार्टी में करीब 500 लोग शामिल हुए थे.कनिका के कोविड 19 पॉजिटिव होने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग कनिका की पार्टी में शामिल हुए लोगों का पता कर रहा है. आपको बता दें कि पार्टी में


राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया,दुष्यंत सिंह और जितिन प्रसाद जैसे दिग्गज शामिल हुए थे.
बतौर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर बेबी डॉल गाने को अपनी आवाज दी. फिल्म रागिनी एमएमएस 2 का गाना बेबी डॉल भी सुपरहिट साबित हुआ था. इस गाने के लिए कनिका कपूर ने बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड  भी जीता था.
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत