TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

इस महामारी के संकट से लड़ने में किसी भी तरह की लापरवाही ना करें क्योंकि हमें आप सभी हमेशा सही सलामत चाहिये |


* कासगंज उत्तर प्रदेश।           
 
दुनियाँ के लिए आप एक व्यक्ति हैं*

*लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं*

आप सभी से ही मेरा परिवार व समाज है आप मेरे लिये बहुत जरूरी है आप सब के बिना मै और मेरा परिवार अधूरा है। इसलिए आप से निवेदन है कि इस महामारी के संकट से लड़ने में किसी भी तरह की लापरवाही ना करें क्योंकि हमें आप सभी हमेशा सही सलामत चाहिये क्योंकि आप ही से हमारी उम्मीदें जुड़ी हैं।

*अपना ख्याल रखें*

22 मार्च को घरो से न निकले और न निकलने दे और न किसी से मिलने दे ।

में चाहूँगा आप भी यह संदेश आगे भेजे और लोगों से आवाहन करे की इस रविवार कोई भी घर से ना निकले।
मैं आप सभी से यह आशा और उम्मीद करता हूँ कि आप इस महामारी से लड़ने में मदद करेंगे ।

* ब्यूरो रिपोर्ट -RK वर्मा
आजतक24न्यूज
 कासगंज उत्तर प्रदेश*