लोधी सेना ने मनाया वीरांगना रानी अबन्तीबाई का बलिदान दिवस
लोधी छात्र सेना के आगरा जिला प्रभारी मनीष लोधी ने वीरांगना रानी अबन्तीबाई के 162 वें बलिदान दिवस पर कहा कि हमें आपसी मतभेद भुलाकर समाज का विकास करना होगा ।
बच्चों को शिक्षित करना होगा, महिलाओं को जागरूक करना होगा । इन्होने यह भी कहा कि लोधी समाज के हर व्यक्ति को अपने नाम के आगे या पीछे लोधी लिखें जिससे एक पहचान बने ।
इस अवसर पर सर्व सम्मति माननीय टिंकू लाल लोधी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
इस कार्यक्रम में डा0 जगदीश लोधी( जिला उपाध्यक्ष) श्री मनोज लोधी ( महामंत्री) के साथ जिला, ब्लाॅक, स्तर के पदाधिकारी और समाज सेवी उपस्थित रहें ।
ब्यूरो चीफ कानपुर
नीलम राजपूत