TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोरोना वायरस को लेकर कासगंज में लोग घर से बाहर न निकलने में कर रहे समर्थन।

कासगंज उपडेट,

22-3-2020 के लिए कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए आदेशानुसार लोग बखूबी आदेश का पालन कर रहे हैं ।

घर से बाहर ना निकलने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्रदान कर रहे हैं। ये वायरस एक आपदा है जिससे सबकी सुरक्षा हमारी सुरक्षा । सभी देशवासी हमारा परिवार है और अपने परिवार को सुरक्षित रखना हमारा धर्म है । इसलिए इसी प्रकार सब लोग अपना सहयोग दें।

रिपोर्ट RK वर्मा
 आजतक24न्यूज
कासगंज।