लॉक डाउन में भी अपराधियो का तांडव जारी दिनदहाड़े सीएसपी कर्मी से 40 हजार की लूट
समस्तीपुर/मोरवा
लॉक डाउन में भी अपराधियो का तांडव जारी है।सोमवार को ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा रायटोली गांव स्थित रजखा रामपुर पोखर के समीप सुबह करीब 10:30 बजे जंहा बेखौफअपराधियों ने सीएसपी कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक सीएसपी कर्मी
पल्सर मोटरसाइकिल से ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे कर्मियों को रोककर मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली।कर्मी नवनीत कुमार बाइक चला रहा था वंही पीछे बैठे सीएसपी कर्मी आशीष कुमार रुपए का बैग लेकर बैठा हुआ था
इसी दौरान रजखा रामपुर पोखरी के समीप एक काले रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने मौका देखकर सीएसपी कर्मी से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया।घटना के सम्बंध में सीएसपी कर्मी सबके के कर्मी आशीष कुमार से 40 हजार रुपए नकद समेत लैपटॉप, बैंक पासबुक, स्कैनर,बैट्री,चार्जर,गाड़ी के चाभी आदि लूट कर मोरवा बाजार की तरफ फरार हो गए। सीएसपी कर्मी के द्वारा हल्ला मचाने के बाद वहां सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए।घटना की सूचना ताजपुर थाना को मिलते ही
थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने एएसआई वीरेंद्र प्रसाद सिंह एवं विश्वनाथ सिंह को घटनास्थल पर भेज दिया है। दोनों ए एस आई एवं पुलिस बलों द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है। समाचार प्रेषण तक पुलिस अनुसन्धान कर रही है। इस घटना से संपूर्ण क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर के साथ आर के आंदन

