सेवा ही धर्म है वर्तमान में सबसे बड़ा धेय्य : कारी शोएब।
समस्तीपुर
लॉकडाउन की अवधि में आम आवाम को आवश्यक सामग्री और सुविधाएं पहुंचाने के लिए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जनाब कारी शोएब साहब संकल्पित भाव से लगातार जरूरत मदो के बीच जा रहे है मुजफ्फरपुर में संचालित लालू की रसोई में स्वयं खाना पड़ोस रहे है तो कभी अपने हाथों से मुजफ्फरपुर की गलियों में सैनिटाइजिंग की जिम्मेवारी लेकर आम कार्यकर्ताओं के समक्ष नज़ीर पेश कर रहे हैं
इतना ही नहीं वह बिहार के तमाम युवा कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क स्थापित कर उन्हें भी अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को आवश्यक मदद करने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। कल मुजफ्फरपुर में उन्होंने चंद्रवाड़ा,हरिसभा आदि स्थानों पर स्वय जाकर सैनिटाइजिंग की। बिहार के बाहर फंसे कई लोगों को भी लगातार मदद पहुंचा रहे है। उन्होंने कहा कि देश अभी राष्ट्रीय आपदा से जूझ रहा है वर्तमान समय राजनीति से ऊपर उठकर सबों को एक ध्येय के साथ लोगो की मदद करनी चाहिए और वह जन सेवा का धर्म। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता संजय नायक ने प्रेस को दी।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर
