आंधी-पानी ओले से हुई भारी क्षति विद्युत आपूर्ति ठप
समस्तीपुर/मोरवा
बीती रात बहुत तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश एवं ओलों के कारण प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में व्यापक क्षति हुई है।जंहा सभी पंचायतों में आम,लीची आदि फसल का भारी नुकसान हुआ है वहीं पकी हुई गेहूं की फसल खेतों में लगे हुए मकई का भारी नुकसान हुआ है।
जबकि आम शीशम तथा विभिन्न प्रकार के पचास से अधिक पेड़ों के धराशाई हो जाने से लाखों का नुकसान हुआ है। विद्युत आपूर्ति वाले तार पर पेड़ गिर जाने से गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार के तीसरे पहर तक, बीस घंटे से अधिक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही।प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दो दर्जन से अधिक गरीबों के कच्चे घरों के छप्पर उड़ जाने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर के साथ आर के आंदन