TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ई० जमानत आवेदन पर बिडिओ कॉलिंग द्वारा माले नेता महावीर पोद्दार को मिला जमानत



समस्तीपुर । 23 अप्रैल 2020


    प्रथम ई० जमानत आवेदन पर बिडिओ कॉलिंग के माध्यम से सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश सह अपर प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुजीत कुमार श्रीवास्तव के द्वारा प्रथम जमानत अर्जी उजियारपुर थाना कांड संख्या - 327 / 2018 में भाकपा-माले के उजियारपुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार और वैधनाथ सिंह की जमानत अर्जी स्वीकार कर लिया है


 विदित हो कि भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता ब्रजकिशोर सिंह चौहान ने उपर्युक्त नेताद्वय की ओर से ई० जमानत आवेदन माननीय न्यायालय में दाखिल किया था |
  भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महावीर पोद्दार को बेल मिलने से पार्टी कार्यकर्ता में खुशी का माहौल है लेकिन एक और मुकदमा में बेल होने के बाद वे जेल से निकलेंगे।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर