TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फूल मालाओं और फूलों की पंखुड़ियों से कोरोना के जांबाज पत्रकारों का शहर में हुआ भव्य स्वागत


फर्रुखाबाद,

         प्यार, सम्मान और समर्पण का भाव हर थकान को मिटा देता है. दिल और दिमाग को सुकून देने वाली कुछ ऐसी ही अनुभूति शहर के पत्रकारों ने तब महसूस की जब विभिन्न वर्ग के लोगों ने कलम के इन बहादुर सिपाहियों पर फूलों की वर्षा की.इस अनूठे और अद्भुत सम्मान से पत्रकार अभिभूत हो गए. पत्रकारों के इस भव्य कार्यक्रम में एकता, अनुशासन और सोशल डिस्टेंस हर पग रेखांकित किया गया. दक्ष रक्षा

कार्यक्रम का आयोजन प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा शेखर ने मीडिया के तमाम साथियों के साथ किया। दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉक डाउन में पत्रकार पिछले 28 दिन से खतरों के बीच रिपोर्टिंग कर रहे हैं. उन्हें न तो कोई सुरक्षा कवच प्राप्त है और न वे किसी बीमा पॉलिसी से आच्छादित हैं.

इसके बावजूद पत्रकार हर जगह पहुँच रहे हैं. इसी के चलते शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन प्रिंट एन्ड इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। पत्रकारिता के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब जांबाज पत्रकारों गुलाब और गेंदे की पंखुड़ियां बरसाई गयीं।

उनके हौसंले को सलाम किया गया. पत्रकारों का यह धर्म था कि वे स्वागत सम्मान के इस कार्यक्रम के बीच पीएम की अपील का सम्मान करते हुए सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखें। पत्रकारों ने इस धर्म को बखूबी निभाया।  साथियों की संख्या काफी थी पर सोशल डिस्टेंस का अनुशासन पालन करने में हर कलमकार आगे था.

पुष्प वर्षा की शुरुआत हुई बजरिया से जहाँ प्रसपा के प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता और शहर अध्यक्ष मोहम्मद चाँद खान ने एक एक पत्रकार साथी पर पुष्प पंखुड़ियों की बारिश की. श्री गुप्ता ने मौजूदा समय में पत्रकारों के साहस और जूनून को जम कर सराहा। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे अपना ध्यान रखथे हुए ही पत्रकारिता के धर्म का निर्वहन करें। सीरत कमेटी के संरक्षक मोहम्मद हसीन और भाजपा नेता अजीत पांडेय ने पक्का पुल पर पत्रकारों पर फूल बरसाए।

 जरदोजी व्यापार मंडल की ओर से हाजी शादाब हुसैन और सभासद रफ़ी अंसारी ने नाला मछरट्टा पर लॉक डाउन में खतरों से जूझ रहे पत्रकारों को शाबाशी देते हुए और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जिला युवक कांग्रेस की ओर से जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी और साथियों ने चौक पर पत्रकारों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।  लाल गेट फव्वारा चौराहे पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय कटियार और पूर्व प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह यादव ने सोशल डिस्टेंस के साथ खड़े पत्रकारों का सम्मान किया। लोहिया प्रतिमा पर जिला सपा महामंत्री मनदीप यादव, शशांक सक्सेना, ओम प्रकाश शर्मा, जीतू यादव आदि ने पत्रकारों के सम्मान में पुष्प पंखुड़ियां बरसायीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी पत्रकारों का धन्यवाद दिया।



ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह यादव