TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एशोसिएशन ने भाकपा-माले के बैनरतले किया एक दीवसीय भूख हड़ताल

समस्तीपुर 


          उजियारपुर प्रखंड के अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एशोसिएशन(ऐपवा)की प्रखंड संयोजक फिरोजा बेगम के नेतृत्व में भाकपा (माले) के बैनरतले सैदपुर जाहिद में लॉक डॉउन के नियमों का पालन करते हुए एक दिवसीय भूख हड़ताल विभिन्न मांगों को लेकर किया गया

जिसमें बिना भेदभाव के सबके लिए राशन का प्रबंध करने,कोरोना मरीजों ,स्वास्थ्य कर्मियों के साथ छुआछूत बंद करने, सांप्रदायिक जहर फैलाने वालों को सजा का प्रबंध करने, सरकारी राशन दुकानों से बच्चों के लिए दूध मुफ्त वितरित करने,उजियारपुर प्रखंड में राशन के साथ दाल वितरण नहीं करने वाले जनवितरण विक्रेताओं का लाईसेंस रद्द करने, कोरोना के बहाने मुसलमानों के बारे में झूठी खबरें और नफरत भड़काने वाले मीडिया समूहों को प्रतिबंधित करने ,महिलाओं को हिंसा से बचाने के लिए 24 ×7 हॉट लाइन सेवा शुरू करने, स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों की सुरक्षा और उचित मेहनताने का प्रबंध करने इत्यादि मांगों को लेकर भुख हड़ताल पर बैठने वालों में भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य सह ऐपवा की प्रखंड संयोजक फिरोजा बेगम ,एपवा की जोहरा खातुन, कुरैसा खातुन, नजमा बेगम, आदि महिलाओं ने भाग लिया।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर