TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नवाबगंज कस्बा क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद आज रात दो ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी

फर्रुखाबाद


         नवाबगंज कोतवाली कस्बा क्षेत्र के गांव बरतल निवासी ठाकुर अनुज कुमार पुत्र राजवीर सिंह ठाकुर ने आज रात कलावती शिव मंदिर पर अपने दो ट्रैक्टर स्वराज 744 और पावर्ट्रक 339 क्षेत्र में गेहूं की कटाई करने के बाद समय 9:30 बजे खड़े कर दिए

और कुछ समय बाद अनुज कुमार और उनका ड्राइवर अपने घर चले गए तभी चोरों ने मौका पाकर के दोनों ट्रैक्टरों की बैटरियों को खोलकर ले गए जब सुबह को अनुज कुमार मंदिर पर गए तो उन्होंने देखा कि ट्रैक्टरों में बैटरी नहीं है

तो उन्होंने अपने घर वालों को बताया और 112 पर कॉल की मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दोनों ट्रैक्टरों में बैटरी नहीं थी तभी 112 पुलिस ने थाने में तहरीर देने की बात कही नवाबगंज कस्बा क्षेत्र में कुछ समय के अंतराल के बाद कहीं ना कहीं चोर पुलिस का नाजायज फायदा उठाने में अपने हाथ साफ कर लेते हैं अनुज कुमार ने थाने में तहरीर दी है


ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह यादव