कृषि यंत्रों को जबरन हथियाने का प्रयास करता रिटायर्ड दरोगा रामनाथ सिंह यादव 315 बोर तमंचा 45 कारतूसों सहित पकड़ा गया
मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद
कृषि यंत्रों को जबरन हथियाने का प्रयास करने वाला रिटायर्ड दरोगा रामनाथ सिंह यादव पुत्र गजराज सिंह यादव निवासी नगला दलजीत अपने भाई नत्थू सिंह और भतीजे लोकेश उर्फ प्रिंस और अपने अन्य साथियों को लेकर तमंचा व कारतूस लेकर के भतीजे शुभम सिंह यादव के घर पर धावा बोल दिया और यह सभी लोग शुभम के घर से हैरो कल्टीवेटर थ्रेसर व अन्य कृषि यंत्र सामान को जबरन उठाने लगे तभी शुभम ने कृषि यंत्रों को उठाने का विरोध किया तभी यह सभी लोग शुभम को गाली गलौज करने लगे तभी शुभम के घर वालों ने अपने लड़के दिलीप और नीलेश को सूचना दी कि यह सब लोग घर पर आ गए हैं
सबके पास तमंचा व थियार हैं यह लोग शुभम के साथ गाली गलौज कर रहे हैं कुछ समय बाद दिलीप और नीलेश घर पहुंचे इन्होंने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया हमलावर भागने लगे उनके पीछे रिटायर्ड दरोगा रामनाथ सिंह भी भागने लगा तभी रामनाथ का पीछा कर नीलेश और दिलीप ने गांव के बाहर घुईया के खेत में पकड़ कर जमीन पर गिरा लिया उसी समय किसी ने थाना पुलिस को सूचना दी थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने रामनाथ सिंह को हिरासत में ले लिया रामनाथ सिंह के पास 315 बोर एक तमंचा और 45 कारतूस बरामद किए एक पेटी कमर में बांधे हुए था और कुछ कारतूस जेब में मिलेअन्य लोग भागने में सफल हो गए दरोगा करीब 4 वर्ष पहले पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुआ है गांव वालों का कहना है कि रामनाथ व उनके चार भाइयों ने एक साथ मिलकर ट्रैक्टर खरीदा था उसी को लेकर के विवाद चल रहा है जो ट्रैक्टर खरीदा था
वह किसी बैंक से लोन पर निकाला गया था जिसमें चारों भाइयों की जमीन बंधक है और इस ट्रैक्टर का कुछ बैंक का बकाया धन 1.80 लाख रुपए है बताया जा रहा है कि बीते 2 वर्ष पूर्व गांव में हुई पंचायत में रामनाथ सिंह ट्रैक्टर को अपनी दबंगई के बल पर इस ट्रैक्टर को हथियाना जा रहे हैं और भाइयों को किसी प्रकार का कोई हिस्सा देना नहीं चाह रहे हैं इसी बात को लेकर के और भाइयों पर और भतीजे पर दबंगई के बल पर हावी हो जाते हैं शुभम ने कृषि यंत्रों को ले जाने का विरोध किया कि आप पहले बैंक का जो कर्जा है वह चुका दो उसके बाद आप कृषि यंत्रों को ले जाना इसी बात को लेकर के शुभम को अकेला पाकर के उस पर हावी हो गए बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर को रामनाथ सिंह अपने आवास नवाबगंज में पहले से ही ले जा चुके हैं और आज अपनी दबंगई पर कृषि यंत्रों को भी ले जाने का प्रयास कर रहे थे रिटायर्ड दरोगा लॉक डाउन और कानून की उड़ा रहा धज्जियां अवैध असलहों को लेकर के अपने साथियों के साथ दूसरों के घर पर हो जाता है हावी
ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह यादव