गैस लीक होने से लगी आग ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया
समस्तीपुर/मोरवा
प्रखंड के ताजपुर थाना अंतर्गत निकासपुर गांव निवासी अमर कुमार सिंह के गैस सिलेंडर में लगी आग से पचपन हजार से अधिक की संपत्ति जल गयी। विदित हो कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के जलाने से पूर्व से कुछ गंध आ रही थी। इसे सामान्य बाद समझते हुए भोजन बनाना शुरू कर दिया गया।
पूर्व से गैस लीक होने के कारण अचानक आग भड़क उठी और विकराल विकराल रूप धारण कर लिया। घर के दरवाजे पर बालू की ढेर रखी होने के कारण स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया गया। स्थानीय लोगों द्वारा ताजपुर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना देते हैं
ताजपुर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ पहुंची। ग्रामीणों द्वारा बालू के प्रयोग एवं फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने के क्रम में बृहस्पति अमर कुमार सिंह आंशिक रूप से झुलस गए।स्थानीय ग्रामीणों की सक्रियता एवं फायर ब्रिगेड के सहयोग के कारण जहां लोग बाल-बाल बच गए हुए हैं भारी नुकसान नहीं हो सका। इसके बावजूद रसोई घर सहित पचपन हजार से अधिक की संपत्ति जल गयी।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर के साथ आर के आंदन

