TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बीते दिन 17 अप्रैल को पुरानी रंजिश को मानते हुए युवक के मारी थी गोली इलाज के दौरान मौत


फर्रुखाबाद


              नवाबगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलकिया पहाड़पुर निवासी शैलेश कुमार पुत्र राम लड़ैते से विवाद चल रहा था इसी की रंजिश को मानते हुए विवेक कुमार पुत्र रघुवीर सिंह ने अपने गांव के पास बने देवस्थान के सामने जाकर के बीते दिन17 अप्रैल शाम को शैलेश कुमार के गोली मार दी थी जिससे शैलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था ।

उसे उसके परिजन 112 नंबर पर कॉल की थी मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी की सहायता से सीएचसी नवाबगंज लेकर आए थे जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल फर्रुखाबाद के लिए रेफर किया था वहां पर डॉक्टरों ने शैलेश की हालत ज्यादा गंभीर बताई इसी को देखते हुए

परिजन घबराने लगे तभी परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने की बात कही तभी लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कानपुर प्रीति हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया था कानपुर में इलाज चल रहा था वहां पर कोई फायदा ना हुआ जिससे आज शैलेश कुमार की मौत हो गई मौत की सूचना जैसे ही घर पर पहुंची घर में कोहराम मच गया घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है मुलजिम विवेक कुमार को नवाबगंज थाना पुलिस ने 307 धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था उसी में उसे जेल भेज चुकी है



ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह