TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पत्रकारों व थानाध्यक्ष सहित प्रधान प्रतिनिधि ने किया सम्मानित



मेरापुर फर्रुखाबाद

 क्षेत्रवासियों ने कोरोना महामारी के चलते अपने परिवार से दूर रहकर व अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात जनता की सेवा कर रहे  थाना मेरापुर के थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार


रावत व अन्य पुलिसकर्मियों एवं पत्रकारों का फूल माला पहनाकर व फूल बरसाकर जगह जगह स्वागत किया।मधुर मिश्र ने बताया कि हमें पत्रकारों का भी सम्मान करना

चाहिए,पत्रकार हमारे समाज को अपनी जान जोखिम में डाल कर जागरूक करने का काम करते हैं। प्रधान प्रतिनिधि मधुर मिश्र ने मेरापुर थाना क्षेत्र के पत्रकारों को फूल की माला पहना

कर स्वागत किया ,और मास्क व सैनेटाईजर भी दिए,कहा कि आप भी अपना ख्याल रखें।दैनिक जागरण के पत्रकार ललित मिश्रा,दीपक राजपूत,आदि पत्रकारों को सम्मनित किया।
स्वागत करने वालों में शुशील कुमार उर्फ मधुर मिश्र थे

ब्यूरो रिपोर्ट- सोनू राजपूत