रालोसपा भिक्षाटन कर जरूरत मन्दो की आर्थिक सहायता करेंगे
ताजपुर /समस्तीपुर 26 अप्रैल 2020
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री उपेन्द्र कुशवाहा के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने रविवार को ब्यान जारी कर कहा कि 26 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक जिले के सभी सदस्य पाटीॅ पदाधिकारी गण अपने-अपने गाँव पंचायत प्रखंड क्षेत्र के 5 सम्पन्न लोगों के यहाँ प्रत्येक दिन भिक्षाटन करेंगे।
भिक्षाटन में जमा राशि एवं अपना खुद का राशि मिलाकर आगामी 1मई को मजदूर दिवस के अवसर पर गरीब (वृध्द एवं महिला ) मजदूरो के बीच आर्थिक मदद करेंगे। इस वैश्विक कोरोना जैसी महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट को दूर करने के लिए। राज्य परिषद् सदस्य मोहिउदृिनगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने सम्पन्न लोगों से अपील की हमारे पाटीॅ सदस्य पदाधिकारि गण को आर्थिक मदद करें तथा सभी पाटीँ पदाधिकारी सोशल डिस्टेश का पालन करते हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करे।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर

