TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नौकरी पाने के लिए पीड़ित परिवार खा रहा है दर दर की ठोकरें कहा कि नौकरी नहीं थी देने तो सरकार ने क्यों लगाया लारा

पंजाब,


          नौकरी के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे भिखीविंड के गरीब परिवार ने पंजाब सरकार कोलाई गुहार कहा कि अगर ये नौकरी नहीं देनी थी तो क्यों लगाया लारा इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार की महिला बलविंदर कौर ने बताया कि आज से दो साल पहले जब पंजाब में हार्ड आए थे

 वह उसी द्वारा नदियों और नालों में पानी बड़ी तादाद में भर गया था और उनमें बड़ी तजार में बूटियां आ रही थी जिसके लिए पिक्की विंड दे लोका ने मेरे बेटे दी ड्यूटी एक नहर पर लगा दी कि इसमें जो बूटी आ रही है उसको पुल के नीचे से आगे भेजना तो इसी दौरान मेरा बेटा उस नदी में बह गया और उसकी मृत्यु हो गई जिसके बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने हमें कुछ राशि देने और एक परिवार को नौकरी देने का ऐलान किया था और इस पंजाब सरकार के द्वारा कुछ राशि तो हमें दे दी गई पर नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं हेलो पीड़ित महिला ने पंजाब सरकार से मांग की है कि उनको किया गया वादा सरकार पूरा करे और उसके बेटे को नौकरी देता जो उनके घर का गुजारा चल सके



रिपोर्ट:दिलबाग सिंह तरनतारन