TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

खाना देने जा रही किशोरी से छेड़छाड़ विरोध करने पर मारा पीटा मुकदमा दर्ज


मेरापुर फर्रुखाबाद

           थाना क्षेत्र के ग्राम पिलखना निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी खेत पर गेहूं की कटाई कर रहे अपने भाइयों को 22 अप्रैल 2020 की प्रातः 7:00 बजे खाना देने जा रही थी।
तभी रास्ते में गांव के ही वीरेंद्र सिंह के गेहूं के खेत के पास पहले से घात लगाए बैठा गांव का ही निवासी युवक शहाबुद्दीन पुत्र कमालुद्दीन ने किशोरी का  हाथ पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।

किशोरी के विरोध करने पर किशोरी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर दी। और उसने धमकी दी कि घटना की जानकारी अगर अपने परिजनों को दी तो तुझे जान से मार देंगे। धमकी देने के बाद आरोपी शाहबुद्दीन मौके से भाग गया। घर पर पहुंचकर किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।
जब इस संबंध में मेरापुर थाना अध्यक्ष आर के रावत से पूछा गया तो उन्होंने बताया की किशोरी के भाई की तहरीर के आधार पर अभियुक्त शाहबुद्दीन के विरुद्ध धारा 354 ,323 ,504 ,506 एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त शाहबुद्दीन को गनेशपुर चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
प्रकरण की जांच अचरा चौकी इंचार्ज अच्छेलाल पाल को सौंपी गई है।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत