TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विकासखंड नवाबगंज में बारिश के साथ गिरे ओले तेज हवाओं से गेहूं की फसल हुई बर्बाद किसानों को काफी नुकसान



फर्रुखाबाद


           ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र में आंधी के साथ बारिश ओले पड़ने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं

 किसान बेचारे मायूस हो गए हैं गेहूं की पकी फसल ओले पड़ने से नष्ट हो गई है किसान विचारे गेहूं की फसल की आस लगाए हुए थे वह भी प्रकृति की मार से नष्ट हो गई है किसान पूरी साल का बंदोबस्त गेहूं की फसल पर ही निर्भर करते हैं

लेकिन प्रकृति की मार कोई नहीं जानता है आज नवाबगंज विकासखंड में किसानों को भारी नुकसान हुआ है बारिश अधिक हुई है और इसके साथ ओले भी खूब पढ़े जिससे किसानों की फसल नष्ट हो गई है


ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह