शंकरघाट के संक्रमित युवक के घरवालों की रिपोर्ट निगेटिव
प्रयागराज
शिवकुटी स्थित शंकरघाट इलाके के लोगों के लिए यह राहतभरी खबर है। वहां के संक्रमित युवक के परिजनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब उन सभी लोगों को कालिंदीपुर स्थित अपार्टमेंट से हटाकर करेली के गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किया जाएगा। शंकरगढ़ के कपारी गांव के युवकों के परिजनों की जांच दो दिन बाद की जाएगी।
शंकरघाट इलाके में रहने वाले युवक के कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रशासन ने 16 लोगों को फौरन क्वारंटीन कर दिया था। इसमें सात लोग उसके परिवार के शामिल थे, जिसमें मां-बाप, पत्नी बच्चे व अन्य थे। सभी को कालिंदीपुरम में रखा गया। शनिवार को दोपहर बाद उनका नमूना लिया गया। रात में सभी की जांच रिपोर्ट आई। इसमें उन्हें निगेटिव बताया गया। अब उन्हें कालिंदीपुरम से हटाने की तैयारी है। यहां के नोडल अधिकारी डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद युवकों के परिजनों को करेली के एक गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किया जाएगा।
वहीं, शंकरगढ़ के कपारी गांव में संक्रमित मिले चचेरे भाइयों के परिजनों को क्वारंटीन तो कर दिया गया है, लेकिन शनिवार को उनकी कोरोना जांच नहीं की गई। गांव के करीब सौ लोगों को अब तक क्वारंटीन किया जा चुका है। कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि कपारी गांव के लोगों को अभी दो दिन ही हुए हैं। ऐसे में लक्षण स्पष्ट न होने की वजह से रिपोर्ट सही नहीं आएगी। इसलिए उन लोगों की दो दिन बाद जांच कराई जाएगी।
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर
