TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ज़हरीले सर्प के काटने से बालक की मौत पिता ने एंबुलेंस ड्राइवर पर लापरवाही करने का लगाया आरोप


फर्रुखाबाद

            नवाबगंज थाना कोतवाली कस्बा क्षेत्र के गांव नगला झब्बू सिंह निवासी सचिन कुमार उम्र 10 वर्ष पुत्र लाखन सिंह बीती रात अपने पिता के साथ दूसरी चारपाई पर सो रहा था अचानक काले सर्प ने उसे डस लिया समय करीब रात्रि 1:00 बजे के समय बालक सो रहा था तभी उसको मच्छरों ने कांटा तभी उसने हाथ को फटकारा उसी समय चारपाई पर सर्प आ बैठा था जब सचिन ने हाथ उठाया उसी समय उसकी उंगली में डस लिया




बालक ने अपने पिता को जगाया कि पापा मेरी उंगली में किसी ने खा लिया है वह रोने लगा तभी पिता ने देखा उसकी उंगली से खून हल्का सा आ रहा था तभी पिता कोसर्प काटने का शक हो गया नवाबगंज किसी प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया डॉक्टर ने मना कर दिया तभी मृतक के पिता का कहना है कि हम लोगों ने 108 नंबर पर फोन किया मौके पर पहुंची एंबुलेंस से फर्रुखाबाद राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले जा रहा था

तभी नवाबगंज ब्लॉक के सामने पहुंचे उसी समय ड्राइवर ने एंबुलेंस खड़ी कर दी और बोला कि लोहिया अस्पताल बंद है मृतक के पिता का कहना है कि ड्राइवर ने गाड़ी ले जाने को मना कर दिया तभी हम अपने बालक को घर पर ले आए और कुछ समय बाद बालक ने दम तोड़ दिया कुछ परिजनों ने सुबह को सर्प की खोजबीन की तो जमीन में छेद दिखाई दिया उसमें देखा तभी उसमें सर्प बैठा दिखाई दिया परिजनों ने उसे निकाल कर मार डाला ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के बड़े भाई राहुल कुमार उम्र 17 वर्ष की 1 वर्ष पहले गांव में रंजिश के कारण किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी मृतक

की मां सुनीता देवी पिता लाखन सिंह भाई रवि कुमार 8 वर्ष मिथुन कुमार उम्र 6 वर्ष बहन मुस्कान और भारती का रो-रो कर बुरा हाल है



ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह