कार्यालय जिलाधिकारी/कन्ट्रोलर सिविल डिफेन्स प्रयागराज
सिविल डिफेन्स ने पृथ्वी दिवस पर बानुन्धरा को बचाने का लिया संकल्प किया पौधा रोपड़
प्रयागराज 22 अप्रैल कार्यालय सिविल डिफेन्स आपदा कन्ट्रोल रुम परिसर में चीफ वार्डन अनिल कुमार डिप्टी चीफ सादिक हुसैन सिद्धीकी डिप्टी कन्ट्रोलर ओंकार शर्मा ने 50 वे पृथ्वी दिवस पर लिया संकल्प मानवता एंवम पर्यावरण को बचाना ह्रै तो अपनी परम्पराओं शाश्वत चेतना को जगाना होगा हमें हर दिन पृथ्वी दिवस मनाना होगा।
आज दुनिया भर मे वैश्विक महामारी *कोरोना* का डर सारी मानवता को सता रहा है मै, मेरा परिवार, मेरी पार्टी, मेरा नेता,मेरा देश करने वाले इंसान को एक छोटे से जिवाणू (कोरोना) जो आखो से नजर भी नही आता हैं, ऐसा *कोरोना* ने मजबूर किया है मानो सब थम सा गया।
इंसान जिस तरह से खुद के स्वार्थ हेतू पर्यावरण 🍁 को लूट रहा है, जल, जंगल ,जमीन को तबाह कर रहा है, ये सिलसिला ऐसा ही चलता रहा तो मानव पूरी दुनियां को कोई नही बचा सकता।।
👉 स्टाफ आफिसर रवि शंकर द्विवेदी ने कहा आज *करोना* से बचने के लिये तरह तरह के मास्क ग्लब्स पहन रहे हो लेकीन आनेवाले 10 से 15 सालो के भीतर शुद्ध हवा के लिये भी यही इंसान तड़पेगा उस वक्त मास्क भी काम नही आयेगा गर्मी में जीना कठिन होगा दिन मे घर से बाहर निकलना जानलेवा होगा समुद्र का जलस्तर बढ़ने से समुद्र किनारे बसी 100 करोड से भी ज्यादा आबादी बेघर हो जायेगी। *पीने का पानी सोने से* भी महगां होगा।।
हम सबको *करोना वायरस तथा जलवायु परिवर्तन* से सबक लेकर अभी से पर्यावरण🍁 के बचाव मे लगना होगा अपने जीवन के ऊचे तौर - तरीके बदलने होगे. पेट्रोल, डीजल,कोयले का कम से कम इस्तमाल करके या बंद करके तुरंत ही सौर ऊर्जा का इस्तामाल करना प्रारम्भ करे।।
*अभी नही तो कभी नहीं*
*वक्त ओर कुदरत अब फिर मौका नही देगा*
*पर्यावरण बचाव, मानव बचाव अभियान टीम सिविल डिफेन्स*
उक्त अवसर पर कार्यालय परिसर पर पौधा रोपित किया.और देश की जनता से आह्वान किया अभी नहीं सुधरे तो कभी नहीं सुधरेंगे सिविल डिफेंस की टीम अनिल कुमार ओंकार शर्मा सादिक हुसैन सिद्धीकी राकेश कुमार तिवारी एल के अहेरवार रवि शंकर द्विवेदी महेन्द्र सक्सेना रौनक गुप्ता प्रवीन कुमार नागेन्द्र अस्थाना मनोज सिंह शिवंम शुक्ला सभी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये पौधा रोपित किया।।
रवि शंकर द्विवेदी स्टाफ ऑफिसर द्वारा सूचित
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर