TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

लोधी सेना की ओर से कोरोना के बचाव के लिए गया सेनिटाइज का छिड़काव



            गाँव-लकावली पोस्ट कलाल खेरिया, फतेहाबाद रोड (आगरा)
आज लोधी सेना की ओर से  गाँव लकावली में सेनिटाइज का छिड़काव कराया गया जिसमें लोधी सेना के मनीष लोधी(जिला प्रभारी,आगरा) ने अपने पैसो से गाँव मे सेनिटाइज का छिड़काव कराया कोई भी गाँव के प्रधान, विधायक, सांसद ने इस गाँव को सेनिटाइज किया लोधी सेना के पदाधिकारियों जैसे       

 टिंकू राम लोधी, डॉ जगदीश लोधी , मनोज लोधी, मुरारी लाल लोधी, सोमवीर लोधी, राजेश राजपूत, मोना लोधी, आदि ने अपना सहयोग दिया मनीष लोधी ने कहा कि कोरोना वायरल की  दवा, बौक्सिन कोई आदि नही बनी है कोरोना वायरल के बचाव के सभी को लॉकडाउन का पालन करना होगा और सोसल डिस्टेंसिग को अपनाना होगा l लोधी समाज के इस गाँव मे न तो प्रधान, विधायक, सांसद ने इस गाँव को सेनिटाइज किया पर आज हमने अपने गाँव को सेनिटाइज किया है कल दूसरे गाँव मे सेनिटाइज का छिड़काव किया जायेगा।
आपका अपना मनीष लोधी (जिला प्रभारी, आगरा)
        लोधी सेना
मो नं:-7534885636


व्यूरो रिपोर्ट
आजतक24न्यूज